कसाई मंडी में चल रहा बड़े स्तर पर कटान का कार्य

  • 4 years ago
झांसी थाना कोतवाली ओरछा गेट कसाई मंडी उच्चाधिकारियों को शिकायत की गई थी कसाई मंडी में बड़े स्तर पर कटान का कार्य चल रहा है जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तुरंत मौके पर मजिस्ट्रेट सीओ सिटी कोतवाल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी अभिशेष सैंपल लिए और जांच के लिए भेजे। देखा जा रहा है पुलिस को बार-बार सूचना मिलने पर भी बड़ी कामयाबी नहीं मिलती जबकि अधिकारी से लेकर थानेदार पुलिस बल भी मौके पर पहुंचती है, लेकिन उन्हें सफलता प्राप्त नहीं होती। जबकि वह शिकायत पर तुरंत पहुंचते हैं और इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने के लिए सीओ सिटी संग्राम सिंह तत्पर तैयार रहते हैं। 

Recommended