UP में शॉपिंग मॉल तो खुलेंगे लेकिन दुकानें रहेंगी बंद पर शशि थरूर ने क्यों कसा तंज | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Religious places, shopping malls, hotels and restaurants are also being unlocked in Uttar Pradesh from 8 June. The state government has issued SOPs for religious places, shopping malls, hotels and restaurants so that people can take necessary measures to avoid corona. On the other hand, trade organizations have announced that all shopping malls in Uttar Pradesh, including Lucknow, will open but all shops located here will remain closed. Now, senior Congress MP Shashi Tharoor has tweeted about this decision of the organizations. He has written only in India.

उत्तर प्रदेश में 8 जून से धार्मिक स्थलों, शॉपिंग मॉल, होटल और रेस्तरां भी अनलॉक होने लगे हैं. प्रदेश सरकार ने धार्मिक स्थलों, शॉपिंग मॉल, होटल और रेस्तरां के लिए एसओपी जारी कर दिए गए हैं ताकि लोग कोरोना से बचने के लिए आवश्यक उपाय कर सकें. उधर व्यापार संगठनों ने ऐलान किया है कि लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के सभी शॉपिंग मॉल तो खुलेंगे लेकिन यहां स्थित सभी दुकानें बंद रहेंगी. अब संगठनों के इस निर्णय को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट कर तंज किया है. उन्होंने ओनली इन इंडिया लिखा है.

#UttarPradesh #ShashiTharoor #ShoppingMalls
Recommended