Covid-19 News : Modi Govt. ने अपने कर्मचारियों के लिए जारी की गाइडलाइंस,जानिए नियम | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Corona cases are increasing rapidly in the country, in the last few days, many states including Delhi have seen a huge jump in the cases of Kovid-19. Government employees are also falling prey to this, so the Central Government has issued instructions for its employees. According to the new guidelines of the government, now only those employees can come to the office, which do not have any symptoms. If an employee has a cold, cough or fever, he / she will have to stay at home.

देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, पिछले कुछ दिनों में दिल्ली समेत कई राज्यों में कोविड-19 के मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. सरकारी कर्मचारी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं, लिहाजा केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए निर्देश जारी किए हैं. सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक अब केवल वही कर्मचारी दफ्तर आ सकते हैं जिनमें किसी प्रकार के कोई लक्षण नहीं हैं. अगर किसी कर्मचारी को सर्दी, खांसी या बुखार है तो उसे घर पर ही रहना होगा.

#Coronavirus #ModiGovernmemt

Recommended