बाघ हमले में युवक की मौत, आक्रोशित भीड़ ने रेंज ऑफिस में जमकर की तोड़फोड़
  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में टाइगर का आतंक देखने को मिला है।पीलीभीत के टाइगर रिजर्व की माला रेंज की रिछोला चौकी के पास एक टाइगर का आतंक वन विभाग के लिए सिरदर्द बन चुका है।टाइगर ने घर के बाहर बैठे युवक को निवाला बना लिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत होने से गांव वालों में हड़कंप मच गया। गांव वालों ने युवक का शव लेकर हंगामा मचा दिया। आक्रोशित लोगों की भीड़ ने वन विभाग के रेंज ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की, इतना ही नहीं ग्रामीणों ने वन विभाग की सभी गाड़ियों की तोड़फोड़ कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मोर्चा संभाला अधिकारियों ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को बमुश्किल शांत कराया उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही ग्रामीणों के बिरोध करने पर पुलिस से नोकझोंक पर पुलिस ने ग्रामीणों पर हल्का बल प्रयोग भी किया। मौके से भागते नजर आए बन विभाग के अधिकारी पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज के ऑफिस में ग्रामीणों द्वारा की गई तोड़फोड़ और लगाई गई गाड़ियों में आग के बाद वन विभाग के अधिकारी भी खौफ ज्यादा नजर आएं आपको बता दें ग्रामीणों के खौफ के आगे अधिकारी भी भागते हुए कैमरे में कैद हुए हैं। मामले की जानकारी देते हुए पीलीभीत के अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा ने बताया कि टाइगर हमले में एक युवक की मौत हुई थी इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने रेंज ऑफिस के कार्यालय में तोड़फोड़ की थी पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए मामले को सामान्य कर दिया है मौके पर फोर्स तैनात है।
Recommended