Super Rare Galaxy जानिए कैसी है सुपर रेयर गैलेक्सी, आई इसकी पहली तस्वीर सामने

  • 4 years ago
अतंरिक्ष वैज्ञानिकों ने पहली बार कास्मिक रिंग ऑफ फॉयर के जैसे दिखने वाले एक सुपर रेयर गैलेक्सी की तस्वीर ली है। यह गैलेक्सी धरती से 11 बिलियन प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है। वैज्ञानिकों ने इस गैलेक्सी को R5519 नाम दिया है। इस गैलेक्सी के केंद्र में एक छेद है जो पृथ्वी और सूर्य के बीच की दूरी की तुलना में दो बिलियन गुना अधिक बड़ा है। कहा जा रहा है कि यह मिल्की वे की तुलना में 50 गुना तेजी से नए तारे बना रहा है।
#SuperRareGalaxy #MilkyWayGalaxy #Earth

Recommended