Petrol-Diesel के दाम बढ़े,82 दिनों के बाद कीमतों में वृद्धि,जानिए नई कीमत | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
In the midst of the Corona crisis, the prices of petrol and diesel have been increased in the country ... 60 paise per liter was increased on Sunday. This increase has been made after 82 days, after this increase, the new rate of petrol in Delhi is now Rs 71.86, while on Saturday, the price of one liter was Rs 71.26. While the price of diesel has increased from Rs 69.39 to Rs 69.99.

कोरोना संकट के बीच देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है...रविवार को 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. ये बढ़ोतरी 82 दिनों के बाद की गई है,इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल की नई दर 71.86 रुपये हो गई, जबकि शनिवार को एक लीटर की कीमत 71.26 रुपये थी. जबकि डीजल के दाम 69.39 रुपये से बढ़कर 69.99 रुपये हो गए हैं.

#Coronavirus #PetrolDiesel
Recommended