Kim Clijsters : Super Mom of Tennis who won four Grandslam Titles in her career | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Kim Clijsters is one of the most accomplished and popular—players in the history of women’s tennis. Clijsters won three US Opens - in 2005, 2009 and 2010 - and an Australian Open title, in 2011, which was actually the last of her four career Grand Slam titles. Clijsters had one major, the 2005 US Open, before becoming a mother, and won three more - the 2009 US Open, 2010 US Open and 2011 Australian Open - after having daughter Jada. She’s one of three mothers in the Open Era to win a Grand Slam title.

टेनिस इतिहास में ऐसी कई महिला खिलाड़ी हुई हैं. जिन्होंने अपनी खूबसूरती और खेल से दुनिया को अपना दीवाना बना लिया. लेकिन, ये तब होता है जब खिलाड़ी युवा हों. उन्हें कोई इंजरी की शिकायत न हो. या फिर अपने प्राइम पर हो. प्राइम मतलब अपने करियर के पीक पर. लेकिन, टेनिस इतिहास में एक ऐसी भी महिला खिलाड़ी हुईं. जिन्होंने अपने करियर के सबसे अहम दौर पर टेनिस को अलविदा कहा. फिर शादी की और फिर वापसी उन्होंने टेनिस कोर्ट पर की. वापसी के बाद वो पहले से भी ज्यादा बेहतरीन प्लेयर साबित हुईं. और न सिर्फ ग्रैंडस्लैम जीते बल्कि दुनिया की नंबर वन प्लेयर भी बनी. ऐसा करने वाली वो टेनिस इतिहास की पहली सुपर मॉम कहलाईं. जी हाँ, हम बात कर रहे हैं किम क्लिस्टर्स की.

#KimClijsters #USOpen #Tennis
Recommended