Coronavirus in India :कोरोना का कहर बड़े शहरों पर सबसे ज्यादा, मरीज 2.46 लाख के पार | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Corona virus continues to take a severe form in India… About half the cases of corona virus infection in the country have been reported in four metros - Delhi, Mumbai, Kolkata and Chennai. According to the latest data released on Sunday, the number of corona infects in the country has crossed two lakh 46 thousand ... and so far 6 thousand 929 people have died ... Let us tell you that half of the people died. Is of four metros.

भारत में कोरोना वायरस विकराल रुप लेता जा रहा है...देश में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब आधे मामले चार महानगरों-दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई- में सामने आए हैं. रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो लाख 46 हजार के पार हो गई है... और अब तक 6 हजार 929 लोगों की मौत हो चुकी है... आपको बता दें कि मृतकों में से आधे लोग इन्हीं चार महानगरों के है.

#Coronavirus #Covid19

Recommended