स्मृति ईरानी की पहल, अब अमेठी होगी "आत्मनिर्भर"

  • 4 years ago
अमेठी। केंद्रीय मंत्री व जिले की सांसद स्मृति ईरानी ने कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा संचालित ई-स्वरोजगार संगम योजना का शुभारंभ किया। अमेठी को "आत्मनिर्भर अमेठी" बनाने के उद्देश्य से 21 हजार लाभार्थियों को 150 करोड़ रूपए का ऋण प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित है। केंद्रीय मंत्री द्वारा आज योजना के शुभारंभ के अवसर पर एनआईसी में डीएम अरुण कुमार व सीडीओ प्रभुनाथ ने 11 लाभार्थियों को एक करोड़ 12 लाख 9 हजार रुपये ऋण का प्रतीकात्मक चेक भी सौंपा। इस मौके पर बैंकर्स को सम्बोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि जिले के अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा सहित सभी बैंक नए उद्यमियों को और किसानों की नकदी की कमी को ऋण के माध्यम से पूरा करें। ईएसएस अमेठी का मुख्य ध्येय "वोकल फॉर लोकल" के साथ देश को आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने बैंकों को सलाह दिया कि भारत सरकार द्वारा जारी सुरक्षा के सभी निर्देशों का अनुपालन करें। ईएसएस अमेठी ऋण की सुविधा देने के साथ ही व्यक्तियों, किसानों, रेहड़ी, पटरी वालों और उद्यमियों को ऋण सुविधा का प्रस्ताव भी देगा और उन्हें इस संबंध में जागरूक करेगा। जिससे प्रधानमंत्री का आत्मानिर्भर भारत बनाने का सपना पूरा किया जा सके। डीएम अरुण कुमार ने बताया कि जिसके क्रम में आज तक कुल 65 सौ लाभार्थियों को 35.87 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया जा चुका है।

Recommended