डबल मर्डर प्रकरण में फॉरेंसिक टीम ने खंगाला मकान, मिल सकते है मकान में सुराग

  • 4 years ago
कैराना- पुलिस को 17 दिन पूर्व ईख के खेत में दो अज्ञात युवतियों के शव बरामद हुए थे। एक बंद मकान में पहुंचकर फोरेंसिक विभाग की टीम व पुलिस ने मकान को खंगाला। जल्द ही डबल मर्डर हत्याकांड का खुलासा हो सकता हैं। 20 मई की शाम कैराना के जगनपुर रोड पर श्यामलाल के ईख के खेत में दो युवतियों के शव बरामद हुए थे। दोनों के सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई थी। पुलिस ने दोनों शवों की शिनाख्त के प्रयास किए। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात में दोनों युवतियों के शव को दफना दिया था। डबल मर्डर हत्याकांड की गूंज लखनऊ तक पहुंची तो पुलिस सतर्क हो गई थी। हत्याकांड के 4 दिन बाद घटनास्थल पर पहुंचे डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने पुलिस को जल्दी हत्याकांड का खुलासा करने के निर्देश दिए थे। एसपी विनीत जायसवाल ने डबल मर्डर हत्याकांड के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन कर दिया था। चारों टीमें कई बिंदुओं पर काम कर हत्याकांड का खुलासा करने में जुटी हुई हैं। डॉग स्क्वाड व फोरेंसिक विभाग की टीम ने भी हत्याकांड के 4 दिन बाद घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच पड़ताल की थी। जिसके बाद फोरेंसिक विभाग की टीम को आर्यपुरी देहात की बंजारा बस्ती तक खून की बूंदें पड़ी मिली थी। पुलिस ने बंजारा बस्ती में बंद पड़े मकानों की तलाशी ली थी। आर्यपुरी देहात की बंजारा बस्ती के पास एक आलीशान बंद मकान पुलिस को संदिग्ध लगा तो पुलिस ने बंद मकान की तलाशी ली। मकान मालिक व उसका परिवार मकान से गायब मिलें। मेरठ से पहुंची फोरेंसिक विभाग की टीम ने शनिवार को बंद मकान में पहुंचकर जांच पड़ताल की तथा बंद मकान में कुछ संदिग्ध चीजों को अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए ले गई हैं। सीओ प्रदीप सिंह ने बताया कि इन्वेस्टिगेशन चल रही है इसीलिए मकान की जांच की गई है। 

Recommended