Madhya Pradesh में भीगा लाखों टन गेंहू, Ram Vilash Paswan ने मांगी रिपोर्ट | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The impact of the cyclonic storm is also being seen in Madhya Pradesh. It is raining in many districts of the state. Due to which crisis has arisen in front of farmers. His millions of tonnes of wheat fell due to rain. In many procurement centers, farmers are still standing with crops, there is no transport of millions of tonnes of wheat purchased. The government claims that the problem has arisen due to rain 15 days ago due to nature storm.

निसर्ग चक्रवाती तूफान का प्रभाव मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है. जिससे किसानों के सामने संकट खड़ा हो गया है. उनका लाखों टन गेंहू बारिश की भेंट चढ़ गया. कई खरीदी केन्द्रों में अब भी किसान फसल लेकर खड़े हैं वहीं खरीदे गए लाखों टन गेंहू का परिवहन नहीं हुआ है. सरकार का दावा है कि निसर्ग तूफान की वजह से 15 दिन पहले बारिश आने से समस्या खड़ी हो गई है.

#RamVilasPaswan #MPFoodGrains #MadhyaPradesh

Recommended