आपसी भाईचारा सौहार्द बिगाड़ने के लिए धार्मिक स्थल पर रखी पशु हड्डी

  • 4 years ago
जनपद फतेहपुर के खागा कोतवाली के अंतर्गत खैरई गांव में हनुमान मंदिर स्थित संकट मोचन हनुमान की मूर्ति के ऊपर किसी शरारती तत्व ने किसी जानवर की हड्डी रख दी थी आज सुबह जब पूजा और दर्शन करने के लिए गांव के लोग मंदिर में गए तो वहां पर मूर्ति के ऊपर हड्डी पाई इस खबर को सुनते ही पूरे गांव में मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को खबर लगी। इस घटना से गांव के लोग आक्रोशित हुए परंतु इसी समय किसी ने खागा कोतवाल को इसकी सूचना दे दी सूचना पाते ही खागा कोतवाल खैरई गांव में पहुंचे और उन्होंने लोगों से इस संबंध में सारी जानकारी ली। जानकारी लेने के बाद कोतवाल ने मूर्ति के ऊपर रखी हड्डी को हटाया और गंगाजल से मूर्ति को धुलवाया जिससे मंदिर और मूर्ति पवित्र हो सके और कोतवाल ने लोगों को यह आश्वासन दिया कि गुप्त तरीके से इस विषय में हम जानकारी इखट्टा कर रहे हैं और जो भी दोषी होगा उसको बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोंगो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे और आप लोग किसी और आदमी अथवा किसी और समुदाय को निशाना ना बनाएं क्योंकि आपसी भाईचारे का सौहार्द बनाये रखना अति आवश्यक हे। जिससे संपूर्ण गांव के लोग सुरक्षित रह सकें क्योंकि गलती करने वाला कोई और होता है और उसका खामियाजा कोई और उठाता है। इसलिए आप लोग इस बात का ख्याल रखें कि जो दोषी है उसी को सजा मिलनी चाहिए।

Recommended