Lunar Eclipse 5 june 2020 : चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं रखे खास ख्याल | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Today is going to be the second partial lunar eclipse of the year 2020 .... Earlier, on January 10, the lunar eclipse was started from 10.30 am to 2.42 pm, and now the second lunar eclipse of the year starts at 11.16 pm tonight and 2.32 pm The lunar eclipse is an astronomical event in which the Earth comes between the Moon and the Sun and the light of the Sun does not fall on the Moon. There are many beliefs in the scriptures about the eclipse. Eclipse also affects pregnant women and it is believed that at the time of eclipse, pregnant women should take care of some special things or else they can cause harm to their fetus.

आज साल 2020 का दूसरा आंशिक चंद्रग्रहण लगने जा रहा है....इससे पहले 10 जनवरी को रात 10.30 बजे से रात 2.42 तक चंद्रग्रहण लगा था और अब साल का दूसरा चंद्र ग्रहण आज रात 11 बजकर 16 मिनट पर शुरू होकर रात 2 बजकर 32 मिनट पर खत्म होगाचंद्र ग्रहण एक खगोलीय घटना है जिसमें पृथ्‍वी चंद्रमा और सूर्य के बीच आ जाती है और सूर्य की रोशनी चंद्रमा पर नहीं पड़ पाती है।ग्रहण को लेकर शास्त्रों में कई तरह की मान्यता है। ग्रहण का असर गर्भवती महिलाओं पर भी पड़ता है और ऐसा माना जाता है कि ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को कुछ खास बातों का ध्‍यान रखना चाहिए वरना उनके और उनके गर्भ में पल रहे शिशु को नुकसान पहुंच सकता है।

#LunarEclipse #ChandraGrahan #5June2020
Recommended