Qissa IPL Ka : When AB de Villiers smashed 133 runs vs Mumbai Indians in IPL 2015 | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
In IPL 2015, South Africa batsman AB de Villiers smashed an unbeaten 59-ball 133 against Mumbai Indians for RCB at the Wankhede Stadium. Known for their batting strength, Royal Challengers Bangalore came up with yet another dominating display with the bat when De Villiers and skipper Virat Kohli stitched an unbeaten partnership of 215 runs for the second wicket. Hardik Pandya suffered the major hammering from the two right-handed batsmen as he gave away 51 runs in three overs.

आईपीएल 2015 की बात है. टूर्नामेंट का 46वां मुकाबला था. आरसीबी बनाम मुंबई इंडियंस. यानी रोहित शर्मा बनाम विराट कोहली. लेकिन, इस मैच को एबी डिविलियर्स ने अपने नाम कर लिया. उस दिन सिर्फ डीविलियर्स ही खेल रहा था. और दर्शक फील्डर बने हुए थे. मतलब इतनी पिटाई मुंबई इंडियंस और उनके गेंदबाजों की शायद ही कभी हुई होगी. एबी डिविलियर्स ने उस दिन मारा नहीं था, बल्कि बहुत मारा था. क्या लसिथ मलिंगा और क्या जसप्रीत बुमराह. जो भी एबी डिविलियर्स के रास्ते में आया, सबको धोया. इस मैच में एबी डिविलियर्स ने नाबाद 133 रनों की पारी खेली थी. साथ ही कोहली और एबी डिविलियर्स ने मिलकर 215 रनों की पार्टनरशिप की थी. ये उस समय की सबसे बड़ी साझेदारी थी.

#IPL2015 #ABD #MumbaiIndians
Recommended