भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को पिलाया शरबत
  • 4 years ago
रामपुर के शाहबादबनगर स्थित शाखा एस बी आई में ग्राहकों को गर्मी से राहत दिलाने को शारवा प्रबन्धक ने ग्राहको को सौशल डिस्टैस का पालन कराया। भारतीय स्टेट बैंक मे कुछ अधिक ही भीड़ लगती है जहॉ एटीएम की सुविधा भी है। सर्वप्रथम आज ग्राहकों को गर्मी से राहत देने के लिए ब्रांच मैनेजर विजय सिंह ने बैक परिसर मे तम्बू लगाकर धूप से बचाया है तो वही सैटेराईज कराकर टोकिग व्यवस्था ग्राहकों के लिए की है जो बिना मास्क ग्राहक कतार मे थे उन्हे मास्क वितरण कर कतार खत्म कराकर दूर दूर गोलो मे कुर्सीयो पर बैठाकर अपनी बारी की प्रतिक्षा को कहा। बाकी भीड़ को मास्क व रूहफजा शरबत पिलाकर बैक परिसर व गेट के बाहर व्यवस्था करवाई और बैंक में आने वाले प्रत्येक ग्राहक को मास्क पहनने की सलाह दी। जिन ग्राहकों के पास मास्क उपलब्ध नहीं थे उन्हें ब्रांच मैनेजर विजय सिंह ने मास्क भी उपलब्ध कराए। और हाथों को सैनिटाइज कराने के बाद ही बैंक में अंदर प्रवेश करने दिया । ब्रांच मैनेजर विजय सिंह का कहना है कि ग्राहकों को पूर्व में भी लॉक डाउन के समय किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी गई ह्रै सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ बैक कर्मचारी सुनील धर्मपाल आधा दर्जन सेवा मे लगाया गये है
Recommended