5 June Chandra Grahan सूतक काल में कैसे करें वट पूर्णिमा पूजा | Chandra grahan sutak time | Boldsky
  • 4 years ago
इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण कल शुक्रवार की रात में लग रहा है. चंद्र ग्रहण कल रात में ही लगेगा. इस दौरान लोग पूछते है कि ग्रहण कब से शुरू होगा. ग्रहण कब लगेगा और इससे पहले सूतक काल कब शुरू होगा यह जानकारी सभी लोगों को होनी चाहिए. जब भी ग्रहण की बात आती है तो लोग पूछते हैं कि ग्रहण कब लग रहा है, और सूतक का समय कब शुरू होगा तो आपको बता दें कि साल 2020 का दूसरा चंद्र ग्रहण 05 जून यानि कल शुक्रवार की रात में ग्रहण लगेगा. यह दुनियाभर के कई देशों में दिखेगा. इस समय सभी लोग जानना चाहते हैं कि चंद्र ग्रहण किस समय दिखेगा और चंद्र ग्रहण लगने का समय क्या होगा. ज्योतिष गणना के अनुसार, यह चंद्र ग्रहण 05 जून रात 11:15 बजे से शुरू होगा और 06 जून 02:34 बजे तक रहेगा. यह चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि और ज्येष्ठ नक्षत्र में लग रहा है. यानी राशियों पर पड़ने वाले असर पर भी ज्योतिषियों की नजर रहेगी. सूतक काल में कैसे करें वट पूर्णिमा की पूजा वीडियो में जरूर देखें ।

#ChandraGrahanSutak #ChandraGrahanSutakTime #VatPurnimaPooja
Recommended