Irfan Pathan opens up on his first Australia Tour and Sourav Ganguly captaincy | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Irfan Pathan made his mark as 19-year-old during his debut tour of Australia in 2003-04. To see an Indian fast bowler running at full throttle and dismissing the likes of Steve Waugh, Adam Gilchrist with pace and swing. Irfan Pathan revealed how then captain Sourav Ganguly had rejected his selection during a meeting with the national selectors ahead of the tour. Australia, who were the reigning world champions at the time, has always been a graveyard for any young visiting fast bower, and this was the major reason behind Ganguly’s apprehensions.

इरफ़ान पठान, एक ऐसा खिलाड़ी जिन्होंने शुरुआत तो जबरदस्त की. मगर, उनके करियर का अंत बड़ा दुखद रहा. जिस उम्र में खिलाड़ी डेब्यू करते हैं. उस उम्र में इरफ़ान पठान का करियर खत्म हो गया. इस बात का मलाल इरफ़ान पठान को अब भी है. और शायद हमेशा रहेगा भी. 12 दिसंबर 2003 में इरफ़ान पठान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. और ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ उनका वनडे डेब्यू भी हुआ था. जबकि उन्होंने अपना आखिरी मैच 2012 में खेला. इन 9 सालों में पठान ने कई उतार-चढ़ाव देखे. भारत का पोस्टर बॉय बनने से लेकर ढलान तक का सफर दुखद रहा. पिछले दिनों इरफ़ान पठान ने एक बड़ा खुलासा किया. इरफान ने बताया कि कैसे सौरव गांगुली ने खुद उन्हें यह बताया था कि वह नहीं चाहते थे कि इरफान ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का हिस्सा हो.

#IrfanPathan #SouravGanguly #AUSTour
Recommended