Pakistan Team set to travel England for upcoming Test Series After Windies Series | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The Pakistan cricket team is likely to remain under bio-secure environment for three months starting June in Lahore till the end of the England tour in August. According to a report in ESPNcricinfo, the chosen 25 players will stay at the National Cricket Academy (NCA) and will resume training in a safe environment in the wake of coronavirus pandemic. players won't be to forced to join up with the team at the NCA and they will have the provision to opt out of training if not satisfied with the conditions.

वेस्टइंडीज के बाद इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान की मेजबानी करेगी. कहा जा रहा है कि अगस्त में पाकिस्तान की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड आएगी. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान के लिए विशेष विमान भेजेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी टीम का 25 सदस्यीय दल इंग्लैंड जाएगा. इसके अलावा सपोर्ट स्टाफ भी होगा. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है लेकिन हैरत की बात ये है कि उनके खिलाड़ियों का ना तो कोरोना टेस्ट हुआ और ना ही उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. हालांकि, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाली सीरीज का शेड्यूल अब तक जारी नहीं किया है. उम्मीद है कि जल्दी ही जारी करेंगे.

#Pakistan #England #JoeRoot

Recommended