UN Election: 17 June को UN में तीन बड़े Election, एक में India की जीत तय ! | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
UNITED NATIONS: 3 UN elections on June 17 including new council members. The president of the U.N. General Assembly announced Tuesday that elections for new members of the U.N. Security Council, the Economic and Social Council, and his successor as head of the 193-member world body will be held simultaneously on June 17. India assured of seat non-permanent members of UNSC

17 जून वैश्विक व्यवस्था के लिए काफी अहम होने जा रहा है, क्योंकि इस दिन यूएन में तीन प्रमुख पदों का चुनाव होने जा रहा है. जिसमें यूएन के नए मुखिया का चुनाव भी होना है। संयुक्त राष्ट्र के वर्तमान महासचिव एंटोनियो गुटारेशे का कार्यकाल पूरा होने वाला है. वहीं यूएन के इकोनॉमिक एंड सोशल काउंसिल में चुनाव भी चुनाव होना है. इसके अलावे यूनाइटेड नेशंस सिक्‍योरिटी काउंसिल का भी चुनाव होगा, जो भारत के लिहाज से काफी अहम है. क्योंकि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक दशक बाद भारत एक बार फिर एंट्री करने जा रहा है. परिषद की अस्थाई सीट के लिए 17 जून को होने वाले चुनाव में भारत के निर्विवाद निर्वाचन से पहुंचने की पूरी उम्मीद है.

#UNElection #UNSC #India #AntonioGuterres

Recommended