निर्जला एकादशी 2020: जानें म​हर्षि वेद व्यास ने क्यों निर्जला एकादशी को बताया सर्वश्रेष्ठ

  • 4 years ago
जेष्ठ शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली निर्जला एकादशी राजधानी जयपुर सहित प्रदेशभर में आज मंगलवार को भक्तिभाव के साथ मनाई जा रही है। कई लोगों ने आज ठाकुरजी के दर्शन कर निर्जल उपवास रखा। व्रती आज पूरे दिन निर्जल रह कर व्रत का पालन करेंगे। पौराणिक मान्यता के अनुसार इस एकादशी को निर्जल रह कर उपवास करने से वर्ष की 24 एकादशियों के व्रत के समान फल मिलता है। ऋषि वेदव्यास जी के अनुसार इस एकादशी को पांडव पुत्र भीम ने किया था। इसी वजह इस एकादशी को भीम सैनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है।

Recommended