Exercise To Get Rid Of Double Chin | Double Chin को दूर करने के लिए करें ये योगासन | Boldsky
  • 4 years ago
A double chin, also known as submental fat, is a common condition that occurs when a layer of fat forms below your chin. A double chin is often associated with weight gain, but you don’t have to be overweight to have one. Genetics or looser skin resulting from aging may also cause a double chin. If you have a double chin and want to get rid of it, there are several things you can do.

बच्चों के चेहरे पर गोल-मटोल गाल बड़े खूबसूरत लगते हैं, लेकिन युवावस्था में भी मोटे-मोटे गाल नजर आएं, यह कोई नहीं चाहता। अनियंत्रित खानपान या किसी शारीरिक समस्या के कारण शरीर पर जमने वाला अतिरिक्त फैट पेट के साथ-साथ चेहरे पर भी नजर आने लगता है। खासकर, जबड़े के आसपास अत्यधिक चर्बी जमा हो जाने से चेहरा भारी और भद्दा दिखता है। यह आकर्षक व्यक्तित्व को बिगाड़ने के लिए काफी होता है। खूबसूरती के प्रति सजग रहने वालों के लिए यह एक गंभीर समस्या है, जिसे डबल चिन (ठुड्डी) कहा जाता है। इस लेख में हम आपको डबल चिन से निजात पाने के सबसे सरल घरेलू उपाय बता रहे हैं।

#Doublechin #Exercise #howtoremovedoublechin
Recommended