लॉकडाउन के बाद से ही परकोटे के बाजारों में लटके ताले अब हॉटस्पॉट इलाकों को छोड़कर खुले

  • 4 years ago
लॉकडाउन के बाद से ही परकोटे के बाजारों में लटके ताले अब हॉटस्पॉट इलाकों को छोड़कर खुल गए है । 67 दिन बाद परकोटे में दुकानें बड़ी संख्या में खुली । लॉकडाउन के दौरान परकोटे का मूल स्वरूप भी देखने को मिला है। खाली बरामदे, चौड़ी सड़कें और गलियां भी पहले की तरह शांत दिखाई दीं। आपदा ने विश्व विरासत परकोटे को संवारने का मौका भी दिया है। विश्व विरासत सूची में शामिल होने के बाद सरकार की ओर से लगातार परकोटे को बेहतर करने के प्रयास किए गए,लेकिन वे नाकाफी साबित हुए।अब पुलिस, प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों को इच्छा शक्ति दिखाने की जरूरत है।कई बार तीनों विभागों के अधिकारियों में इच्छा शक्ति की कमी दिखाई दी है।इन सभी विभागों को सख्ती दिखाते हुए यहां पर अस्थाई अतिक्रमण पर रोक लगानी होगी और अव्यवस्थित पार्किंग को भी दुरुस्त करना होगा।यह इसलिए करना भी जरूरी है, क्योंकि इसके लिए सरकार पिछले 10 माह से प्रयास कर रही है।वैसे भी विश्व विरासत का ताज बरकरार रखने के लिए यह सब बहुत जरूरी है।

#unlock1 #lockdown5 #Jaipurparkota #coronavirus #Rajasthan_Patrika

Recommended