Unlock-1: Train, Bus समेत शुरू हुई कई सेवाएं, लोगों में खुशी | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Train services partially resumed on Monday as several trains left for their destination according to timetable after an unprecedented break in train movement since March 25. According to ministry officials, more than 1.45 lakh passengers are set to travel on Monday. According to the Railway Ministry, the first train to depart was Mahanagri Express from the Chatrapati Maharaj Shivaji Terminus at 12.10 a.m. for Varanasi.

आज एक जून से देश लॉकडाउन से उबरकर अनलॉक की तरफ बढ़ गया है. आज से देश भर में कई सेवाएं शुरू हो गई. खासकर 200 नई ट्रेनों के शुरू होने से लोगों में खुशी है. दरअसल श्रमिक स्पेशल ट्रेनों और 30 स्पेशल एसी ट्रेनों के अलावा आज से देशभर के अलग-अलग हिस्सों में 200 नई ट्रेनें चलने लगी है। जिसके लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। वहीं रेलवे ने 1 जून से चलने वाली इन ट्रेनों के लिए नई यात्री गाइडलाइंस जारी की है। इन गाइडलाइन को सफर करने वाले हर यात्री को मानना होगा।

#Lockdown #IndianRailway #BusTransport

Recommended