सुरक्षा समिति सदस्य बोले, कोरोना से जंग जीतने के लिए अंतिम समय तक डटे रहेगे

  • 4 years ago
इंदौर। खजराना के वार्ड 38 के पार्षद उस्मान पटेल ने कोरोना वारियर्स नगर सुरक्षा समिति सदस्यों को किया सम्मानित। पार्षद उस्मान पटेल के द्वारा थाना खजराना के अंतर्गत आने वाली नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों को उनके द्वारा कोरोना महामारी के चलते लाकडाउन में पुलिस के साथ मिलकर किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सभी सदस्यों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। पार्षद उस्मान पटेल ने अपने उद्बोधन में सदस्यों के लिए एक शेर “जो तूफानों में किनारे तक पहुँचा दे, ऐसी कश्तियाँ नहीं मिलती, दूसरों की ख़ुशी के लिए जूझने वाली आप जैसी हस्तियां नहीं मिलती” कहकर उनकी हौसलाफ़ज़ाई की और साथ ही कहा की, "जहां आज लोग कोरोना जैसी ख़तरनाक बीमारी में सिर्फ़ अपनी जान बचाने में लगे हुए हैं ऐसे समय में सदस्यों ने अपनी जान की परवाह किए बग़ैर खजराना में इस बीमारी को बढ़ने से रोका है। इसके लिए मैं सबका तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूँ।" ज्ञात रहे नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों के द्वारा खजराना क्षेत्र के अलग अलग चौराहों पर दिन रात बैठकर व्यवस्था को संभाला। यहाँ तक की ईद के दिन भी अपनी जिम्मेदारियां से पीछे नहीं हटे और रहवासियों को इस भयंकर बीमारी के प्रकोप महफ़ूज़ रखा। सदस्यों ने बताया कि, "प्रशंसा पत्र पाकर हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है। इससे हमें नई ऊर्जा मिली है। हम विश्वास दिलाते हैं कि आने वाले समय में इंसानियत पर आने वाली हर एक तक़लीफ़ के लिए हम इस से बढ़कर काम करेंगे।" 60 से अधिक सदस्यों को प्रशंसा पत्र के साथ साथ उन्हें गिफ़्ट भी दिए गए। इस मौक़े पर पार्षद उस्मान पटेल तनवीर पटेल कुदरत पटेल पहलवान, शफाकत गुड्डु, इस्माईल पटेल, रफ़ीक खान आर. के., युवा नेता जोएब पटेल, जुबेर पटेल आदि के साथ सभी सदस्य मौजूद थे।

Recommended