Centre Govt ने CAPF Canteen में विदेशी सामान की बिक्री पर रोक वाला आदेश लिया वापस | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The central government has withdrawn the orders banning the sale of more than 1000 foreign goods in the paramilitary canteen on Monday after a few hours. Items that were prohibited from selling in these canteens include chocolates, shoes, gadgets. It is being said that most of the items in this list were found to be Indian. After which the order has been withdrawn.


केंद्र सरकार ने पैरामिलिट्री कैंटीन में 1000 से अधिक विदेशी सामानों की बिक्री पर रोक लगाने वाले आदेश कुछ ही घंटों के बाद सोमवार को वापस ले लिया है. जिन सामानों पर इन कैंटीन में बिक्री पर रोक लगाई गई थी, उनमें चॉकलेट, जूते, गजेट शामिल हैं। कहा जा रहा है कि इस सूची के ज्‍यादातर आइटम भारतीय पाए गए. जिसके बाद आदेश को वापस लिया गया है.

#ParamilitaryCanteens #HomeMinistryofIndia #SwadeshiProducts

Recommended