Wajid Khan के निधन की खबर सुन बेसुध हुईं थी Wife Yasmeen | Wajid Khan Family | Boldsky

  • 4 years ago
The film industry seems to have assumed an eclipse. First Irrfan Khan, then Rishi Kapoor and now at the young age, the whole industry and fans are in shock at the bottom of Wajid Khan. Wajid Khan, who was suffering from kidney problem, died last night due to heart attack. Wajid, 42, is survived by his wife Yasmin and two children. Wajid married Yasmin in the year 2003. He is survived by his wife Yasmin, besides two children - a son and a daughter. At this time, the whole family is unaware of their loss.

ऐसा लग रहा है कि फिल्म इंडस्ट्री को कोई ग्रहण लग चुका हो। पहले इरफान खान फिर ऋषि कपूर और अब छोटी सी उम्र में वाजिद खान के तले जाने से इस वक्त पूरी इंडस्ट्री और फैन्स सदमे में हैं। किडनी की समस्या से जूझ रहे वाजिद खान का बीती रात हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। 42 साल के वाजिद के पीछे उनकी पत्नी यास्‍म‍ीन और दो बच्चे हैं। वाजिद ने साल 2003 में यास्‍म‍ीन से शादी रचाई थी। उनके परिवार में उनकी पत्नी यास्‍म‍ीन के अलावा दो बच्चे- एक बेटा और एक बेटी हैं। उनके जाने के ग़म में इस वक्त पूरा परिवार बेसुध है।वाजिद उस फैमिली से हैं, जिनका पूरा परिवार ही म्यूजिक की दुनिया से ताल्लुक रखता है। वह फेमस तबला वादक शराफत अली खान के बेटे थे। वाजिद के दादा उस्ताद अब्दुल लतीफ खान भी म्यूजिशन थे और उन्हें पद्म श्री सम्मान भी मिल चुका है। साजिद-वाजिद ने 7-8 साल की उम्र से म्यूजिक सीखना शुरू किया। साजिद और वाजिद का ताल्लुक उत्तर-प्रदेश सहारणपुर से है।

#WajidKhanWife #WajidKhanFamily #WajidKhanLifeStory

Recommended