आवश्यक सेवाओं के लिए छूट का समय बढ़ाया जाए- मो. सुलेमान

  • 4 years ago
शहर के बिगड़ते स्वास्थ्य हालात के बीच मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य महकमे के प्रमुख अतिरिक्त मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान और प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग संजय शुक्ला इन्दौर पहुंचे। उन्होंने इन्दौर आते ही संभाग व ज़िले के आला अफसरों की बैठक ली। बैठक में कमिश्नर, कलेक्टर, आईजी, डीआईजी और नगर निगम कमिश्नर, डीन मेडिकल कॉलेज आदि मौजूद थे। बैठक में सुलेमान ने अत्यावश्यक वस्तुओं के लिए छूट की सीमा तीन चार घंटों से बड़ा कर आठ घण्टे रखने को कहा। उन्होंने सब्जी, फल और दूध की सुलभ बिक्री रोके जाने पर अप्रसन्नता जताते हुए इन्हें भी पर्याप्त समय देने को कहा। सुलेमान ने कोरोना पॉजिटिव निकलने वाले इलाके में बनाएं जा रहे कंटेन्मेंट एरिये के आकार को छोटा रखने के भी निर्देश दिए, उन्होंने यह भी कहा कि एक दो मरीज पाए जाने पर पूरे इलाके को संक्रमित क्षेत्र में तब्दील नहीं किया जाए। इंदौर में खुले फीवर क्लिनिक की सराहना करते हुए कहा कि इससे संदिग्ध मरीजों की तेजी से पहचान हो रही हैं। सुलेमान और शुक्ला ने दोपहर में सुपर स्पेशलिटी सेंटर का भी दौरा किया।

Recommended