Unlock 1 : CM Yogi का ऐलान-यूपी में शुरू होगी बस सेवा,सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पालन | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The fourth phase of the lockdown is over today ... The central government has announced unlock 1.0 from June 1. After getting the concessions from the center, now the governments of the states have also started making preparations to bring life back on track. According to news agency ANI, Chief Minister Yogi Adityanath has said that intra-state bus and taxi services will be started.

लॉकडाउन का चौथा चरण आज खत्म हो हा है...केंद्र सरकार ने 1 जून से अनलॉक 1.0 का ऐलान कर दिया है. केंद्र से रियायतें मिलने के बाद अब राज्यों की सरकारें भी जनजीवन को पटरी पर लाने की तैयारियों में जुट गई हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इंट्रा-स्टेट बस और टैक्सी सेवाओं को शुरू किया जाएगा.

#Lockdown5 #Unlock1 #UttarPradesh #CMYogi

Recommended