Lockdown: Delhi सरकार की केंद्र से गुहार, 5000 करोड़ की तुरंत करें मदद | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
In the midst of the Corona virus crisis, the Delhi government has sought help of Rs 5000 crore from the Center. It has been said that they do not even have the money to pay the staff, so the money should be given as soon as possible. Sisodia said this through both the press conference and the tweet. He said that I have written a letter to the Union Finance Minister and demanded a sum of Rs. 5000 crores for Delhi.

कोरोना वायरस संकट के बीच दिल्ली सरकार ने केंद्र से 5 हजार करोड़ रुपये की मदद मांगी है। कहा गया है कि उनके पास स्टाफ को सैलरी देने तक के पैसे नहीं हैं, इसलिए पैसा जल्द से जल्द दिया जाना चाहिए। सिसोदिया ने यह बात प्रेस कॉन्फ्रेंस और ट्वीट दोनों के जरिए कही। वह बोले कि मैंने केंद्रीय वित्त मंत्री को चिट्ठी लिखकर दिल्ली के लिए 5 हजार करोड़ रुपए की राशि की मांग की है।

#Coronavirus #DelhiGoverment #ManishSisodia

Recommended