Virat Kohli reveals 183 runs against Pakistan in Asia Cup 2012 Changed his career | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Ashwin was joined by Team India skipper Virat Kohli. The conversation between the two involved several topics, with mentions of former skipper MS Dhoni, Kohli's wife Anushka Sharma and the duo stressing on the mental aspects while playing the game at the highest level. Ashwin and Kohli recalled India's famous 6-wicket triumph over Pakistan in the Asia Cup 2012 edition in Bangladesh, where Kohli walked away with the Man-of-the-Match award for his scintillating 183. Recalling his ODI career-best score, the 31-year-old Indian skipper termed the knock as a 'game-changer' for him.

विराट कोहली ने अपने करियर में अब तक कई यादगार पारियां खेली है. अपने दम पर कोहली ने भारत को कई मैच जिताए हैं. कोहली की वजह से टीम इंडिया आज कामयाबी के शिखर पर हैं. हालाँकि, बाकी खिलाडियों का भी योगदान बड़ा है. खैर, कोहली पिछले दिनों टीम इण्डिया के स्टार स्पिनर अश्विन के साथ लाइव चैट कर रहे थे. इस दौरान कोहली ने अपनी सबसे यादगार पारी को याद किया. कोहली ने इंस्टाग्राम लाइव पर खुलासा किया कि उनके करियर की वह कौन सी पारी थी जिसने उन्हें पूरी तरह बदल दिया. इस पारी के बाद उनके खेल में काफी बदलाव आया. कोहली ने बताया कि साल 2012 में बांग्लादेश में खेले एशिया कप में उन्होंने यह खास पारी पाकिस्तान के खिलाफ खेली. ढाका में खेले गए इस लीग मैच में उन्होंने 183 रनों की पारी खेली थी. पाकिस्तान की टीम ने भारत को 330 रनों का लक्ष्य दिया जिसे भारत ने 47.5 ओवर में ही हासिल कर लिया.

#ViratKohli #Pakistan #TeamIndia
Recommended