Eddo Brandes : Former Zimbabwe Bowler who now runs a tomato farm in Australia | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Famously recognized as the chicken breeder, Eddo Brandes extended into the hall of fame after frolicking England to an opprobrious disappointment at the 1992 World Cup in Albury, Australia. At that time, he became the matures ever pacer to earn a hat-trick in ODI format. He accomplished the achievement against England at the mature old period of 33. Eddo Brandes now operates a tomato garden on the Sunshine Coast. The chicken farmer turned cricketer now runs a tomato farm on the Sunshine Coast for a living.

क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं. जिन्होंने अपने प्रदर्शन से एक समय सभी का दिल जीता. अपनी टीम को मैच भी जिताया. लेकिन, करियर लम्बा नहीं चलने के कारण ग़ुरबत की जिंदगी गुजारने लगे. किसी ने पैसे को बिजनेस में लगा दिया तो किसी ने कोई और काम करना शुरू कर दिया. मगर, हर किसी के साथ ऐसा नहीं होता. कुछ खिलाड़ी आज भी बदहाली की जिंदगी गुजार रहे हैं. उसमें से एक नाम जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी एडो ब्रांडेस का है. एडो ब्रांडेस की जिंदगी तंगहाली में नहीं गुजर रही है. हाँ, किसान जरूर बन गए हैं और इन दिनों टमाटर की खेती कर रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि इसी एडो ब्रांडेस ने सचिन को दो बार आउट किया.

#EddoBrandes #Zimbabwe #SachinTendulkar

Recommended