Coronavirus: Oxford के बाद इस कंपनी से जगी उम्मीद, अक्टूबर में आ सकती है Vaccine | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Pfizer believes that a COVID-19 vaccine could be ready by the end of October 2020.Albert Bourla, the CEO of the American pharmaceutical company was quoted as sayingthis by The Times of Israel. “If things go well, and the stars are aligned, we willhave enough evidence of safetyandefficacy so that we can… have a vaccine aroundthe end of October,” Pfizer is working with German firmBiontech for severalpossible vaccines in Europe and the United States, said the report.

कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में अब एक और कंपनी ने दुनिया की उम्मीदें जगा दी हैं. वियाग्रा जैसी दवाओं का आविष्कार करने वाली अमेरिकन फार्मास्यूटिकल कंपनीPfizer ने दावा किया है कि इस साल अक्टूबर के अंत तक उनकी वैक्सीन बनकर तैयार हो जाएगी. Pfizer के सीईओ अल्बर्ट बुर्ला ने 'द टाइम्स ऑफइजराइल' के हवाले से बताया, 'अगर सबकुछ ठीक चलता रहा और हमें किस्मत का साथ मिला तो अक्टूबर के अंत तक वैक्सीन होगी. एक गुणकारी और सुरक्षित वैक्सीन केलिए हम भरपूर प्रयास कर रहे हैं.

#Coronavirus #COVID-19 #CoronavirusScientist #BritainScientist
Recommended