मुहाना मंडी में दिन दहाड़े 10 लाख रूपये से भरा बैग चोरी

  • 4 years ago
व्यापारियों और ग्राहकों से भरी मुहाना मंडी से ही दस लाख रुपए से भरा हुआ बैग चोरी हो गया वह भी दिन दहाडे। चोरी की यह घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। चोरी की इस वारदात के बाद व्यापारियों में मंडी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी है। मुहाना पुलिस ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और सीसीटीवी कैमरों के आधार पर उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार सूर्य नगर तारों की कूंट में रहने वाले व्यापारी कमलेश अग्रवाल का बैग जिसमें दस लाख रुपए और अन्य दस्तावेज रखे थे चोरी हो गया। जिस जगह पर बैग रखा था वहां पर लॉक लगा हुआ था लेकिन चोर ने उसे नकब से बड़ी आसानी से तोड़ लिया और बैग लेकर चलता बना। जयपुर फल व सब्ज़ी थोक विक्रेता संघ मुहाना टर्मिनल मार्केट जयपुर के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि
लॉक डाऊन के दौरान पिछले कुछ दिनों में मंडी में चोरी के घटनाएँ बढ़ी है मंडी प्रशासन मौन है मंडी में जो सुरक्षा गार्ड लगे हुये वो नदारद रहते हैं मंडी प्रशासन सुरक्षा गार्डों पर प्रति माह - 15 लाख रूपये खर्च करता है पर फिर भी कोई नतीजा नहीं निकल रहा है आज मंडी के व्यापारी अपने आप को असहज व असुरक्षित महसूस कर रहे है। मंडी प्रशासन ने व्यवस्था बनाने के नाम लाँक डाऊन के दौरान व्यापारीयो पर बहुत सख़्ती दिखाई और व्यापारियों पर नोटिस जारी कर लाइसेंस निलंबित करने की कार्यवाही भी की पर आज जो व्यापारियों के साथ घटनाएँ घटित हो रही है उस मंडी प्रशासन मौन है। मंडी परिसर गेट नं 2 की तरफ़ मंडी की बाउंड्री की दीवारें भी टूटी हुयी है।
राहुल ने बताया कि दिन दहाड़े यह चोर और भी कई जगहों पर घुमा और हाथ साफ करने की कोशिश की। उसने कमलेश अग्रवाल की दुकान में भी पहले तो गल्ले को तोडने की कोशिश की लेकिन बाद में सेफ की ओर बैठकर उसे ही तोड़ दिया। वहां से उसे बैग दिखा और बैग लेकर वह फरार हो गया।

Recommended