special roadways bus started for haridwar from jodhpur

  • 4 years ago
लॉकडाउन की अवधि में कई जनों के घरों में अपनों की मौत हुई लेकिन आवागमन के साधन बंद होने के कारण हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार अपनों के अस्थि कलश हरिद्वार गंगा में प्रवाहित करने नहीं जा सके। इनकी पीड़ा को लेकर राजस्थान पत्रिका ने भी 6 अप्रेल के अंक में 'अपनों के अंतिम संस्कार के लिए करना पड़ रहा इन्तजारÓ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर इनकी पीड़ा उजागर की थी।

Recommended