India China Nepal: China का सफल नहीं हुआ दांव, तो Nepal ने बातचीत का दिया प्रस्ताव | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
With Nepal insisting on foreign secretary-level talks to address the Kalapani border issue, even while simultaneously pushing through a constitutional amendment to validate its new map, India said on Thursday it was important to create an environment of trust and confidence for dialogue.

लद्धाख में भारत के सामने चीन की कोई चाल सफल नहीं हो रही है. नतीजा अब वो बैकफुट पर आकर शांति और बातचीत की बात कर रहा है. चीन के दांव को असफल होता देख नेपाल के भी सुर बदलने लगे हैं. अब नेपाल ने भी भारत को बातचीत का प्रस्ताव दिया है. हालांकि नेपाल के इस प्रस्ताव को भारत ने ज्यादा भाव नहीं दिया.

#IndiaNepalDispute #PMModi #China
Recommended