Shri Krishna के अनमोल वचन । भागवत गीता के अनमोल वचन। वीडियो पूरा देखे....Mp ४

  • 4 years ago
यदि आपको जीवन के सार को समझना है तो आप श्रीमद्भगवद्गीता को पढ़ सकते है श्रीमद्भगवद्गीता एक ऐसा ग्रन्थ है जिसमे जीवन के शुरुआत से लेकर अंत समय तक का रहस्य समझाया गया है जिसमे सम्पूर्ण जगत को एक मोहमाया माना गया है जिसमे अगर इन्सान एकबार फंस जाता है तो इस संसार चक्र से निकलना बहुत ही मुश्किल हो जाता है



इसी मोहमाया में फसकर जब महाभारत युद्ध के शुरू होने के दौरान अर्जुन ने भगवान श्रीकृष्ण के सामने अपने हथियार रख दिए और अपने परिजनों से ही युद्ध लड़ने से मना कर दिया तो इसपर भगवान Shree Krishna ने अर्जुन को इस संसार की मोहमाया को समझाते हुए उपदेश दिया जिसे सुनकर अर्जुन की सारी मोहमाया दूर हो गया और फिर अर्जुन युद्ध लड़ने के लिए तैयार हुए

तो भगवान श्रीकृष्ण ने जो अर्जुन को उपदेश दिया उसे ही श्रीमद्भगवद्गीता के उपदेश कहे गये जो की यह अनमोल वचन भगवान Shri Krishna के मुख से निकला था जो की पूरे संसार के लिए जीवन जीने का मार्ग दिखाते है

तो चलिए आज हम सभी Shri Madbhagvad Gita में कहे गये भगवान श्रीकृष्ण के उपदेश और अनमोल वचन | Anmol Vachan को जानते है

Anmol Vachan:-1

क्यों व्यर्थ चिंता करते हो, किससे डरते हो

कौन तुम्हे मार सकता है आत्मा न पैदा होती है ना ही मरती है

यह सिर्फ शरीर का त्याग करती है

Anmol Vachan:-2

आत्मा न जन्म लेती है ना ही मरती है ना ही इसे जलाया जा सकता है

ना ही इसे जल से गिला किया जा सकता है आत्मा तो अमर अविनाशी है



Anmol Vachan:-3

मनुष्य या कोई भी जीव अपने भाग्य का निर्माता खुद होता है जो जैसा कर्म करता है उसका वैसा ही भाग्य बन जाता है

Anmol Vachan:-4

मै किसी भी जीव के भाग्य का निर्माण नही करता, और ना ही किसी को कोई फल देता है सभी अपने कर्मो को ही भोगते है

Anmol Vachan:-5



जिस प्रकार कपड़े फटने या पुराने होने पर लोग उसका त्याग कर देते है और नये वस्त्र धारण करते है ठीक उसी प्रकार आत्मा भी पुराने शरीर को छोडकर नये शरीर धारण करती है यही प्रकृति का जीवन चक्र है जो लगातार चलता रहता है


यदि जिस किसी ने भी जन्म लिया है उसका मृत्यु निश्चित है इसे टाला नही जा सकता है और जिसकी मृत्यु हुआ है उसका जन्म लेना भी निश्चित है


Facebook page link...https://www.facebook.com/Vivek-Verma-863537560510935/

https://www.facebook.com/V-k-verma
-109028463843199/

Instagram I'd..... vivekverma787
Dailymotio Chanel I'd ......https://dai.ly/x7tydiz
Ticktok I'd.......@vermavivek58


#AnmolVachan
#Geeta
#ShriKrishna
#Arjun
#HeParth

Recommended