दिल्ली से आए युवक की एकांतवास के दौरान मौत, ग्रामीण भयभीत

  • 4 years ago
गोंडा। गत एक सप्ताह पूर्व दिल्ली से आकर घर पर एकांतवास कर रहे युवक की गुरुवार को मौत हो जाने से गांव के लोग भयभीत हैं। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद एंबुलेंस से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जनपद के कौड़िया थाना के गांव जगदीशपुर बल्दी के मजरा रामा आधार पुरवा निवासी राजित राम जयसवाल क 35 वर्ष पुत्र मनीराम जयसवाल दिल्ली से एक सप्ताह पूर्व आया हुआ था। वहां से आने के बाद उसने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार में स्वास्थ्य परीक्षण कराया जहां पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उसे 14 दिनों के लिए घर पर चिकित्सकों द्वारा एकांतवास के लिए भेजा गया था। वह घर के पास बाग में रह रहा था। बताया जाता है कि एकांतवास के दौरान उसकी तबीयत खराब चल रही थी। तबीयत खराब होने पर 2 दिन पूर्व वह अपने घर पर रहने लगा था। गुरुवार को उसकी अचानक मौत हो गई। युवक की मौत को लेकर जहां तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। वहीं ग्रामीण भी भयभीत है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक दिल्ली से आने के बाद बीमार चल रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक उसे सर्दी जुखाम बुखार सहित शुगर का भी मरीज था। लोगों और परिजनों के कहने के बाद भी वह डर के कारण इलाज कराने नहीं गया। युवक की मौत के बाद गांव सहित पड़ोस से सटे गांव में लोग भयभीत हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शव के पास जाने से रोका और एंबुलेंस बुलाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष कौड़िया जीतेंद्र सिंह ने बताया की मौके पर उप निरीक्षक शरद अवस्थी को भेजा गया था। शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 

Recommended