Lockdown: क्वारंटाइन सेंटर में लग रही पाठशाला, खेती की जानकारी ले रहे हैं प्रवासी | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The Quarantine centers of Katihar are now having an organic farming school. The migrant laborers living in quarantine are being taught the tricks of organic farming, in fact, in Bihar's Katihar district, till now the most 80 thousand migrant laborers have come to Katihar from other states, at present these people are in quarantine at village and panchayat level In order to connect these laborers with employment, these people are being given special training about organic farming in collaboration with the Department of Agriculture.

कटिहार के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में अब जैविक खेती की पाठशाला लग रही है । क्वॉरेंटाइन में रहने वाले प्रवासी मजदूरों को जैविक खेती के गुर सिखाया जा रहा है दरअसल बिहार के कटिहार जिले में अब तक सबसे अधिक लगभग 80 हज़ार प्रवासी मजदूर अन्य प्रदेशों से कटिहार आ चुके हैं,फिलहाल इन लोगों को गांव और पंचायत स्तर पर को क्वारंटाइन में रखा गया है।आगे इन मजदूरों को रोजगार से जोड़ने के लिए कृषि विभाग के सहयोग से इन लोगों को जैविक खेती के बारे में विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

#QuarantineCenter #Katihar #OrganicFarmingSchool

Recommended