Adam Zampa, Imad Wasim, 5 Instances When Hardik Pandya Smashed 3 consecutive sixes | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Hardik Pandya, a flamboyant all-rounder with an aggressive batting style, has made a mark for himself in international cricket. He has a keen penchant towards hitting big sixes, especially, against spin bowlers. He loves to hit them out of the park. It was the first time when Hardik displayed the unique characteristic. Coming in to bat in the second last over of the innings, he faced just one ball before he wreaked havoc on Imad Wasim who was bowling the final over of the Indian innings. Hardik smashed three sixes on the first three balls of the last over.

टीम इंडिया के कुंग फु पांड्या यानी हार्दिक पांड्या छक्के लगाने के लिए मशहूर है. अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का मुजाहिरा कई बार पांड्या पेश कर चुके हैं. कई मौके ऐसे आए जब हार्दिक ने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी है. पांड्या बड़े हिट लगाने के लिए मशहूर हैं. और ऐसा हमने उन्हें आईपीएल साथ ही देश के लिए करते हुए देख चुके हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन पांच मौकों के बारे में जब पांड्या ने किसी भी गेंदबाज की गेंद पर लगाए लगातार तीन लम्बे छक्के. साल 2017 में हुए चैंपियंस ट्रॉफी में हार्दिक पाडंया ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ इमाद वसीम की गेंद पर लगातार तीन छक्के लगाए थे.

#HardikPandya #ImadWasim #AdamZampa
Recommended