Migrant Crisis: Shramik Special Train में दम तोड़ चुकी मां को यूं जगाते रहा मासूम | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
At a railway station in Bihar's Muzaffarpur, a child tries to wake his mother up. He tugs at the cloth covering her until it comes off. But his mother lies there motionless: she has died of starvation, dehydration and extreme heat. The video of the child and his dead mother has been widely shared on social media and it is one of the most tragic visual evidence of what the migrants are undergoing amid the lockdown imposed due to the Coronavirus spread.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन का है, जहां एक मासूम बच्चा फर्श पर लेटी अपनी मां से खेल रहा है, उसे जगाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसे नहीं पता की उसकी मां अब हमेशा के लिए सो चुकी है। बच्चा अपनी मां के शरीर पर पड़ी चादर को हटाने की कोशिश करता है कि शायद उसकी मां उठ जाए और उसे अपनी गोद में उठा ले, लेकिन अफसोस ऐसा नहीं होता है। उसे नहीं पता कि मां जिस चादर को ओढ़ कर सोती है वो अब उसका कफन बन चुका है।

#ShramikSpecial #Muzaffarpur #Bihar #OneindiaHindi
Recommended