Depression Remedy : मानसिक तनावों से मुक्ति पाने के लिए समझें गीता के ये उपदेश | Boldsky
  • 4 years ago
Maharshi Ved Vyas composed the Mahabharata and wrote it by Lord Ganesha. When the war between the Kauravas and the Pandavas was about to begin, Shri Krishna preached the Gita to overcome Arjuna's grief. It is said that many problems related to life are solved in the Gita. Today, due to Corona epidemic people are very much worried. Due to which the disease of depression is also increasing. In such a situation, these few teachings of Gita can prove to be effective in keeping you stress free.

महाभारत की रचना महर्षि वेदव्यास ने और इसे लिखा भगवान गणेश ने था। जब कौरवों और पांडवों के बीच युद्ध शुरू होने को था तो अर्जुन के विषाद को दूर करने के लिए श्री कृष्ण ने गीता का उपदेश दिया था। कहा जाता है कि गीता में जीवन से संबंधित कई तरह की परेशानियों का हल मिल जाता है। आज के दौर में कोरोना महामारी के चलते लोग काफी ज्यादा परेशान हैं। जिस कारण डिप्रेशन यानी अवसाद की बीमारी भी बढ़ती जा रही है। तो ऐसे में गीता के ये कुछ उपदेश आपको तनाव मुक्त रहने में कारगर साबित हो सकते हैं।

#DepressionRemedies #HowToOvercomeDepression #GeetaUpdesh
Recommended