Earth Magnetic Field की शक्ति हो रही है कम, हमारे Satellites के लिए खतरा | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Scientists have found that Earth's magnetic field is weakening between Africa and South America, and this is creating issues for satellites and spacecraft. According to The Independent report, scientists studying the phenomenon, observed that an area known as the South Atlantic Anomaly has grown considerably in recent years, though the reason for the same isn’t clear yet.

ये चुंकबकीय क्षेत्र खास तौर पर अफ्रीका से दक्षिण अमेरिका के क्षेत्रों में धीरे धीरे कमजोर हो रहा है. वैज्ञानिक इसका कारण जाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन इससे हमारी पृथ्वी का चक्कर लगा रहे हमारे सैटेलाइट में कुछ तकनीकी खराब आने लगी है. वैज्ञानिक यूरोपीय स्पेस एजेंसी से हासिल किए गए स्वार्म सैटेलाइट समूह के आंकड़ों का समझ रहे हैं और प्रभाव के कारणों को जानने का प्रयास कर रहे हैं. इस प्रभाव को साउथ एटलांटिक एनामोली कहा जा रहा है.

#Earth #MagneticField #Sattelite #OneindiaHindi
Recommended