जमीनी विवाद में चले ईंट-पत्थर, महिला की मौके पर मौत- दो की हालत गंभीर

  • 4 years ago
सुलतानपुर. जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के पोखरदहां गांव में जमीनी विवाद को लेकर ईंट पत्थर व लाठी डंडे चल गए। इसमें 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। जबकि एक पुरुष व एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। वही दो युवकों को भी चोटें आई। पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को इलाज के लिए कादीपुर सीएचसी भेजा है। जानकारी के अनुसार कादीपुर क्षेत्र के पोखरदहां गांव निवासी चोटिल राजेंद्र ने बताया कि भाई दुर्गेश, प्रकाश व पिता हरीराम के साथ जमीन पर छप्पर रखने के लिए दीवाल का निर्माण कराया जा रहा था। तभी विपक्ष के झपसी, रामलाल, नन्दू, मुरली, छोट‌ई, फुन्नन, बदरी, वैरागी आदि लोग गोलबंद हो कर आए और ईंट पत्थर चलाने लगे। जिससे चोटिल हो 65 वर्षीय मां मेथना पत्नी हरीराम की मौत हो गई। दुर्गेश व शीला की हालत चिंताजनक है तथा दो युवक प्रेम व लल्लू भी घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए एम्बुलेंस से कादीपुर सीएचसी ले जाया गया है। जहां दुर्गेश की हालत गंभीर देखते हुए सुल्तानपुर जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। राजेन्द्र ने बताया कि दो दिन पहले भी विवाद हुआ था। डायल 112 आई थी। हम लोगों को सूरापुर चौकी पर बुलाया गया था। कुछ देर बैठाने के बाद चौकी पर मौजूद पुलिस ने यह कहते हुए घर भेज दिया कि साहब नहीं है, सुबह जाकर घटना स्थल की जांच करेंगे। सूचना पर पहुंचे कादीपुर उपजिलाधिकारी महेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र कुमार आदि ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया है।

Recommended