NEET 2020: NEET 20202 Exam के एडमिट कार्ड को लेकर NTA ने दी ये प्रमुख जानकारी | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The National Testing Agency (NTA) had already announced the exam date for JEE and NEET. Now after the announcement of the entrance examination dates for engineering and medical admission, the NTA has announced the dates of when the admit card or hall ticket will be issued. According to the recently released notification, the exam Admit card of the exam will be issued 15 days before. According to the NTA, 15 days before the examination, information about the admit cards and examination centers of NEET 2020 will be released on the official website of NTA (www.nta.ac.in) and NEET (ntaneet.nic.in).

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE और NEET की परीक्षा की तारीख की घोषणा पहले ही कर दी थी. अब इंजीनियरिंग और मेडिकल एडमिशन के लिए होने वाली एंट्रेंस परीक्षा की तारीखों की घोषणा के बाद एनटीए ने उन तारीखों का ऐलान कर दिया है जिसमें बताया गया है कि एडमिट कार्ड या हॉल टिकट कब जारी किए जाएंगे.हाल ही में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा से 15 दिन पहले परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा. NTA के मुताबिक परीक्षा से 15 दिन पहले नीट 2020 के एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्रों की जानकारी NTA (www.nta.ac.in) और NEET (ntaneet.nic.in) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.

#NEET2020 #NTA #JEEMains
Recommended