Corona In Maharashtra : मरीजों की संख्या 50 हजार के पार, Kerala भेजेगा मेडिकल टीम | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
In Maharashtra, the number of people infected with the corona virus is increasing every day. The number of corona patients in the state has crossed 50 thousand. The Maharashtra government appealed to the Kerala government to send 50 specialist doctors, 100 nurses. Which can treat corona infected people in the state. On Sunday, the BMC wrote a letter to the Kerala government demanding that the Mahalaxmi Kovid be temporarily provided to the medical team for the jumbo facility. But the BMC later said that it was just a formality as the Kerala government had already put forth a helping hand and sent a proposal to send us to the medical team. Also, it has been said by BMC that there is enough medical staff in the state, but we have accepted it if Kerala had extended its helping hand.

महाराष्ट्र में लगातार हर रोज कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है।राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 50 हजार के पार पहुंच गया है।ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने केरल सरकार से 50 स्पेशलिस्ट डॉक्टर, 100 नर्स भेजने की अपील की है जो प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज कर सके। रविवार को बीएमसी ने केरल सरकार को एक पत्र लिखा और मांग की थी कि अस्थायी रूप से मेडिकल टीम को महालक्ष्मी कोविड जंबो फैसिलिटी के लिए मुहैया कराएं। लेकिन बाद में बीएमसी ने कहा कि यह महज एक औपचारिकता थी क्योंकि केरल सरकार ने पहले ही मदद का हाथ आगे बढ़ाया था और हमे मेडिकल टीम को भेजने का प्रस्ताव भेजा था। साथ ही बीएमसी की ओर से कहा गया है कि प्रदेश में पर्याप्त मेडिकल स्टाफ है, लेकिन केरल ने मदद का हाथ बढ़ाया था तो हमने इसे स्वीकार कर लिया है।

#Coronavirus #Maharashtra

Recommended