घरेलू उड़ानें शुरू करने पर, महाराष्ट्र सरकार का इंकार
  • 4 years ago
लॉकडाउन के चौथे ​चरण के बाद एक जून से देश में रेल सेवाएं शुरू होने जा रही है। इसी बीच कई राज्यों से घरेलू उड़ानें शुरू हो चुकी हैं, लेकिन महाराष्ट्र सरकार अभी इसके पक्ष में नहीं। महाराष्ट्र सरकार ने साफ कर दिया है कि वहां एयरपोर्ट पर अभी सेवाएं शुरू नहीं की जाएंगी। हालांकि यहां कार्गो उड़ानों को तो अनुमति है, लेकिन घरेलू उड़ानों को सरकार ने अभी हरी झंडी नहीं दी है। वहीं सरकार महाराष्ट्र में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की भी तैयारी कर रही है। इसी बीच सोमवार से रांची और पटना एयरपोर्ट से घरेलू उड़ानें शुरू हो चुकी हैं। वहीं दिल्ली सरकार ने भी घरेलू उड़ानें शुरू करने को लेकर आज गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके मुताबिक क्वारंटाइन रह चुके मरीजों को भी कुछ नियमों के तहत उड़ानों में आने—जाने की छूट दी जा सकती है।
वहीं दूसरी और घरेलू उड़ा सेवा शुरू करने को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से बातचीत की। ठाकरे ने उनसे कहा कि उड़ाने फिर से शुरू करने की तैयारी करने के लिए सरकार को और समय की जरूरत है। ठाकरे ने राज्य में कोरोना के मामले और बढ़ने की आशंका जताते हुए कहा कि विमानन क्षेत्र को खोलने की तैयारी करने के लिए और समय की जरूरत है। राज्य से लॉकडाउन को अभी नहीं हटाया जा सकता।

राज्य के लोगों को संबोधित करते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि हवाई यात्रा खोलने की अब जरूरत है, लेकिन राज्य में बढ़ते कोरोना प्रकोप के चलते, अभी इस पर सरकार को और सोचना होगा। इससे पहले केंद्र सरकार ने सोमवार से राज्यों को घरेलू उड़ानें शुरू करने की इजाजत दे दी है। वहीं केंद्र के इस फैसले पर महाराष्ट्र के साथ ही पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु ने चिंता जताई है।
महाराष्ट्र सरकार ने घोषणा की है कि अभी लॉकडाउन संबंधी आदेशों में कोई संशोधन नहीं किया गया है, इसलिए राज्य के लोगों को अभी और लॉकडाउन से गुजरना होगा। महाराष्ट्र देश का ऐसा राज्य है, जो इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है। देश के 50 हजार से ज्यादा मरीज इसी राज्य से हैं। ऐसे में घरेलू सेवाएं शुरू करने को लेकर यहां के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने भी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि केंद्र का यह फैसला नासमझी वाला है। इन हालातों में राज्य में किसी भी परिवहन को अनुमति देना नासमझी होगी।
Recommended