मीडिया हाउस के कर्मचारियों के कोरोना वायरस संक्रमित होने की अफवाह फैलाने वाला सैन्य अधिकारी गिरफ्तार
  • 4 years ago
नोएडा। नोएडा सेक्टर-85 स्थित एक मीडिया हाउस के कर्मचारियों के कोरोना वायरस संक्रमित होने की अफवाह फैलाने के आरोप में थाना फेस-2 पुलिस ने एक सैन्य अधिकारी को आगरा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार सेक्टर-85 स्थित एक निजी चैनल में काम करने वाले राहुल खन्ना ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि राजेश नामक व्यक्ति ने अपने फेसबुक अकाउंट पर 20 मई को एक विवादित पोस्ट डाला। जिसमें उसने लिखा कि एक चैनल के बाद अब दूसरे चैनल के 19 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। यदि संबंधित चैनल का कोई कर्मचारी किसी के आसपास रहता है, तो उससे दूरी बनाएं।



वीओ : डीसीपी नोएडा सेंट्रल ज़ोन-2 हरीशचंद्र बताया कि राहुल खन्ना की शिकायत थाना फेज पुलिस ने मामले की जांच तो पता चला आरोपी राजेश ने अपने फेसबुक अकाउंट से ये पोस्ट डाली थी। उक्त पोस्ट के बाद संबंधित चैनल के अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग से अपने कर्मचारियों की जांच करवाई। जांच में सामने आया कि वर्तमान में चैनल का कोई भी कर्मचारी संक्रमित नहीं है। डीसीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी आगरा जिले में है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी राजेश को देर रात गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भारतीय सेना में राडार अधिकारी के रूप में काम करता है और उसे आगरा जिले से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गौतमबुद्ध नगर अदालत में पेश जेल भेज दिया गया है।
Recommended