Fast Test bowlers will require two months for preparation, ICC issues new Guidelines| वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
As international cricket plots its return from the coronavirus hiatus, the International Cricket Council (ICC) on Friday (May 22) recommended a slew of radical measures, such as the appointment of chief medical officers, a 14-day pre-match isolation training camp and use of gloves by umpires while handling the ball. The ICC has suggested teams would need to exercise caution over bowlers' workloads to avoid a serious injury like stress fracture of the spine as players get ready to resume training after nearly 10 weeks in lockdown due to the Covid-19 pandemic.

आईसीसी की इस गाइडलाइन में घरेलू क्रिकेटरों से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाड़ियों की ट्रेनिंग, खेल, ट्रैवल और वायरस से सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. स्ट गेंदबाजों को अन्य खिलाड़ियों की तुलना में थोड़ा ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है. आइसीसी ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट की तैयारी के लिए गेंदबाजों को दो से तीन महीने का वक्त तय किया गया है जिससे कि वो इंजरी से बच सकें. आइसीसी ने खेल बहाल होने की सूरत में कुछ दिशानिर्देश जारी किए थे, लेकिन गेंदबाजों को वापसी के लिए ज्यादा इंतजार करना होगा क्योंकि उनके इंजर्ड होने की संभावना ज्यादा होती है. टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों की तैयारी के लिये कम से कम आठ से 12 हफ्ते का समय चाहिए होगा.

#TestCricket #ICC #TeamIndia
Recommended