आज एक ही परिवार के आठ सदस्यों ने अपनी क्वारेंटाइन अवधि पुरी की

  • 4 years ago
नीमच -आज एक ही परिवार के आठ सदस्यों ने अपनी क्वारेंटाइन अवधि पुरी की। सभी परिवार के सदस्यों की उपस्थित अधिकारियो ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ हौसला अफजाई की ।इनको स्वंम को हिम्मत रखने और दूसरों को हिम्मत से रहने की समझाइश देने को कहा ।

Recommended