पति और उसकी गर्भवती पत्नी को मकानमालिक ने घर से निकाला
फ़िरोज़ाबाद में लोकडाउन के बीच एक मजदूर दम्पति को उसके मकान मालिक ने घर से बाहर निकाल दिया वो भी उस समय जब महिला गर्भवती है और एक छोटा बच्चा भी साथ मे है रोते हुए दम्पति को जब कुछ लोगो ने जाते हुए देखा तो उन्हें तरस आया तो उन्होंने मेडिकल कालेज में बन रहे फ्लैट में दम्पति को ठहराया और खाने का सामान भी दिया अब कुछ सामाजिक संस्थानों ने भी मोके पर पहुँच खाने का सामान व रुपया दिया है
वीओ दरसल पूरा प्रकरण थाना उत्तर क्षेत्र से जुड़ी हुई है जहाँ एक सोनू नाम का मजदूर अपनी पत्नी बच्चे के साथ मथुरा नगर में किराए पर रहता था दिन रात मेहनत करके वो अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था लेकिन इस कोरोना काल मे उसका काम छीन गया खाने के लिए भी वो मोहताज हो गया ऐसे में अगर पीड़ित की माने तो मकान मालिक ने उसका सामान रख घर से बेघर कर दिया पहले तो मकान मालिक ने बिजली सप्लाई बंद कर दी जिससे गर्मी सहना इस परिवार के लिए असहनीय हो गया क्योंकि पीड़ित की पत्नी गर्भवती महिला है उसका 1 छोटा बच्चा भी है लिहाजा परिवार को मकान छोड़ने के अलावा कोई रास्ता नही दिखा और अंत मे मकान मालिक ने सामान रखकर उसे बेघर कर दिया
वीओ दरसल पूरा प्रकरण थाना उत्तर क्षेत्र से जुड़ी हुई है जहाँ एक सोनू नाम का मजदूर अपनी पत्नी बच्चे के साथ मथुरा नगर में किराए पर रहता था दिन रात मेहनत करके वो अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था लेकिन इस कोरोना काल मे उसका काम छीन गया खाने के लिए भी वो मोहताज हो गया ऐसे में अगर पीड़ित की माने तो मकान मालिक ने उसका सामान रख घर से बेघर कर दिया पहले तो मकान मालिक ने बिजली सप्लाई बंद कर दी जिससे गर्मी सहना इस परिवार के लिए असहनीय हो गया क्योंकि पीड़ित की पत्नी गर्भवती महिला है उसका 1 छोटा बच्चा भी है लिहाजा परिवार को मकान छोड़ने के अलावा कोई रास्ता नही दिखा और अंत मे मकान मालिक ने सामान रखकर उसे बेघर कर दिया
Category
🗞
News